करनाल के युवाओं को पीएम मोदी से कई उम्मीदें, बताई प्राथमिकताएं

Karnal youths have high expectations from PM Modi, expressed priorities

करनाल, 9 जून । नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने वाले हैं। ऐसे में हरियाणा के करनाल के युवाओं को पीएम मोदी से कई उम्मीदें हैं। कोई विकास की बात कर रहा है, कोई रोजगार की तो कोई जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात कर रहा है।

 

 

 

 

 

सागर नाम के एक शख्स ने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार शपथ लेने वाले हैं। उनके दस सालों के कार्यकाल को देखकर कहा जा सकता है कि देश को एक अच्छा नेतृत्व मिला है। मैं चाहता हूं कि इसी तरह देश आगे बढ़ता रहे। प्रधानमंत्री ने देश का नाम विश्व में रोशन किया है।

 

 

 

 

 

सागर ने आगे कहा कि आज भारत वैश्विक स्तर पर उभरती हुई ताकत है। बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं की सुनी जाए। प्रधानमंत्री मोदी आम जनता की आवाज़ सुनें और उनकी समस्याओं का समाधान करें। 2047 के विजन पर देश आगे बढ़ रहा है।

 

 

 

 

 

वहीं मनीष ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का दस साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा। देश की जनता ने उन्हें तीसरी बार जनादेश दिया है। गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। मुझे उम्मीद है कि दस साल में मानवीय जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी की जाएंगी।

 

 

 

 

 

दीपक का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर पहल की जाएगी। चुनाव के दौरान लोगों में नाराजगी थी, लेकिन फिर देश ने पीएम मोदी को ही चुना है।

Related Articles

Back to top button