सपा की ऐतिहासिक जीत पर वरिष्ठ सपा नेता अवलेश सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दी बधाई
रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह” बिट्टू जी” व्यूरोचीफ हिन्द एकता टाइम्स
बलिया,
सपा नेता अवलेश सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी,साथ ही चुनावों में उनकी भूमिका और राजनीतिक कौशल की जमकर प्रशंसा की, साथ ही उम्मीद जताई कि अब भारतीय राजनीति में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी!!
लोकसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस के साथ मिलकर यूपी की 80 में से 43 सीटों पर जीत दर्ज की है और भाजपा के सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने का सपना तोड़ दिया।
इस जीत से सपाइयों में ऊर्जा का संचार हुआ है और परिणाम आने के बाद उन्होंने जमकर जश्न मनाया। यह पहली बार है जब सपा ने अपने दम पर यूपी में 37 सीटों पर जीत दर्ज की है। अखिलेश यादव ने यूपी में जीत के लिए पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) का नारा दिया और उन्हें सफलता मिली।
यूपी में इंडिया गठबंधन की सफलता ने केंद्र में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का सपना तोड़ दिया। अब भाजपा को केंद्र में सरकार बनाने के लिए अपने सहयोगी दलों पर निर्भर रहना पड़ेगा।