आजमगढ़ में तेज रफ्तार पिकअप-बाइक की टक्कर में एक की मौत,तीन गंभीर
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
आजमगढ़-सुल्तानपुर मार्ग पर रोवां के पास सोमवार दोपहर को बाइक व पिकअप की टक्कर हो गई,हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए( A youth was killed and two others seriously injured in a collision between a bike and a pickup near Rowan on Azamgarh-Sultanpur road on Monday afternoon)पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा तो वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सिधारी थाना क्षेत्र के पल्हनी गांव निवासी निवासी सनोज राजभर (33), गुलाब (38) व गोपाल (37) सोमवार की भोर में बाइक से फरिहां रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम पर पल्लेदारी का काम करने जा रहे थे। अभी वे रोवां गांव के पास ही पहुंचे थे कि पिकअप ने उनकी बाइ टक्कर हो गई। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए,सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही सनोज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, वहीं गुलाब व गोपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है,पुलिस ने सनोज के शव को पोस्टमर्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। सनोज एक पुत्री का पिता था,घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया,