दूल्हे के अरमानों पर दुल्हन ने फेरा पानी,धूमधाम से आई थी बारात लौटी बैरंग,जानिए अजीबोगरीब वजह
यूपी के कौशांबी जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दूल्हे के रंग की वजह से दुल्हन ने बारात लौटा दी. पिपरी क्षेत्र के शेरपुर निवासी युवक की शादी चरवा इलाके के एक गांव की रहने वाली लड़की से तय हुई थी.दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोर शोर से होने लगी(A strange case has come to light in Kaushambhi district of UP. Because of the groom’s colour, the bride returned the wedding party. The youth, a resident of Sherpur in Pipari area, was engaged to a girl from a village in Charwa area) 29 मई को बड़ी धूमधाम से दुल्हन के दरवाजे पर बारात पहुंची. बारातियों की लड़की वालों ने जमकर आवभगत की. शादी समारोह के लिए वरमाला का स्टेज सजाया गया. दूल्हा-दुल्हन को वरमाला के स्टेज पर बुलाया गया. जयमाला का कार्यक्रम शुरू होनेवाला था.
दूल्हे का रंग देखकर दुल्हन ने शादी से किया इंकार
दूल्हे को देखकर अचानक दुल्हन ने शादी करने से इंकार दिया. दुल्हन के एलान से घाराती-बाराती में हड़कंप मच गया. परिजनों ने लड़की से शादी नहीं करने का कारण पूछा. दुल्हन ने बताया कि दूल्हे का रंग सांवला है और उम्र भी ज्यादा है. शादी नहीं करने के फैसले पर जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने बिटिया को लाख समझाया. समाज में प्रतिष्ठा की भी दुहाई दी. लेकिन लड़की टस से मस नहीं हुई. दुल्हन शादी नहीं करने की जिद पर अड़ी रही. आखिरकार पंचायत बुलाने का फैसला लिया गया.
रंग लौटी बारात की जिले में खूब बात हो रही चर्चा
पंचायत ने भी दुल्हन को वरमाला डालने के लिए राजी करने की कोशिश की. दुल्हन ने पंचायत की कोशिश को भी नाकाम कर दिया. परिजनों की फरियाद के बावजूद बिटिया का मन नहीं बदला. जिद पर अड़ी दुल्हन के आगे घाराती-बाराती ने हार मान ली. आखिरकार बिन दुल्हन के दूल्हा बारात वापस ले जाने पर मजबूर हुआ. गांव में दुल्हन के फैसले पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. बैरंग लौटी बारात की जिले में खूब बात हो रही है(The panchayat also tried to persuade the bride to wear a wedding ring. The bride also thwarted the panchayat’s attempt. Despite the pleas of the relatives, the daughter did not change her mind. The bride and groom gave in to the insistence of the bride. Eventually, the groom without the bride was forced to take the wedding party back. The market is hot on the bride’s decision in the village. Bairang Lauti Baraat is being talked about in the district)