जिलाधिकारी ने जिला राजकीय पुस्तकालय का किया निरीक्षण

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

बलिया। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने सोमवार को जिला राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया।उन्होंने पुस्तकालय में संचालित सभी व्यवस्थाओं को परखा और वहां अध्ययन

 

करने आए छात्र-छात्राओं से,वे किस परीक्षा की तैयारी करते हैं, इस बारे में पूछताछ की। उन्होंने लाइब्रेरी असिस्टेंट को सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निर्देशित किया।

 

 

कुछ छात्र-छात्राओं के द्वारा सी-सैट की सही ढंग से तैयारी न होने की शिकायत करने पर उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से फोन पर बात कर इस संबंध में एक्सरसाइज

 

करने का निर्देश दिया। पीने के पानी के लिए आरो प्लांट की सही स्थिति न मिलने पर उन्होंने एलडीएम को और मोटर लगवाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन कर

 

निर्देशित किया। उन्होंने लाइब्रेरी अस्सिटेंट से छात्र छात्राओं के जरूरत की किताबों के नाम रजिस्टर में लिखकर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं से

 

कहा कि आप लोग अपनी जरूरत के अनुसार अनुपलब्ध किताबों के नाम फीडबैक रजिस्टर में दर्ज कर दीजिए, सभी किताबें उपलब्ध करवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button