बड़े मंगल पर कपूरी स्थित मां कपिलेश्वरी भवानी के प्रांगण में भव्य भण्डारे का हुआ आयोजन

रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह ” बिट्टू जी ” व्यूरोचीफ भारत एकता टाइम्स

 

 

बलिया

ज्येष्ठ मास में मंगलवार एवं शनिवार को पूरे देश में मंदिरों के अलावे घरों में जगह-जगह हनुमान चालीस एवं सुन्दर कांड का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कपूरी (फेफना) स्थित मां कपिलेश्वरी भवानी के मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सपा नेता एवं लोकसभा बलिया एवं सलेमपुर के पर्यवेक्षक अवलेश कुमार सिंह ने बताया कि ज्येष्ठ मास के दिन बड़े मंगलवार को सुबह से ही मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा एवं सुन्दर काण्ड का पाठ चल रहा है। वही दोपहर बाद भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। यह कार्यक्रम देर रात चलता रहेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि बड़े मंगल के उपलक्ष्य में आप सभी जनपद वासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महाबली हनुमान जी के सानिध्य में आकर प्रसाद ग्रहण करें।

Related Articles

Back to top button