अम्बिका सेवा संस्थान समाजिक संगठन ,द्वारा, पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक को दिया गया पौधा
आजमगढ:जनपद में अग्रणी भूमिका में हर समय खड़ी रहने वाले अंबिका सेवा संस्थान समाजिक संगठन , बिंद्रा बाजार के नेतृत्व में आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर , दर्जनों लोगों को पौधा भेट किया गया , इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य की उपस्थिति में संस्था के सदस्यों ने आईपीएस अमरेंद्र, प्रताप सिंह, को भी पौधा दिया गया, कोई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सिंह को भी पौधा भेंट किया गया इस मौके पर संस्था के प्रभारी अभिषेक उपाध्याय दुर्गा सिंह सैयद कायम रजा नकवी , विनोद यादव, वीरेंद्र यादव उमेश पांडे मौजूद रहे,इसी क्रम में संस्था द्वारा जिले में जागरण के ब्यूरो चीफ सर्वेश, कुमार मिश्रा को भी, पौधा भेट कियागया