आजमगढ़:जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल महिला ने पड़ोसी पर लगाया जान से मांरने का आरोप सुरक्षा के लिए पहुंची जहानागंज थाना
Azamgarh: A woman injured in a land dispute accused her neighbor of killing her
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर परासी निवासी शिला चौहान पत्नी शंकर चौहान और उसके पड़ोसी बीरेंद्र मौर्य पुत्र केदार मौर्य के बीच रास्ते पर बालू रखने को लेकर विवाद होगया।इस संबंध में पीड़ित महिला का आरोप है कि वीरेंद्र मौर्य द्वारा उसके घर के सामने बालू रखकर रास्ते को बाधित किया गया है। महिला के बिरोध करने पर बीरेंद्र मौर्य द्वारा उसे फावड़ा के बेंट से मारा पिटा गया है।
महिला ने आरोपी बीरेंद्र मौर्य पर आरोप लगाते हुवे जहानागंज पुलिस को लिखित तहरीर दी है। महिला शिला चौहान ने विपक्षी बीरेंद्र मौर्य पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीरेंद्र ने मेरे कान से सोने का झुमका भी छीन लिया है।
महिला ने लिखित तहरीर में पुलिस को बताया है कि वीरेंद्र ने इसके पूर्व में भी मेरे साथ तीन बार मार पीट किया है। एवं जाते वक्त जान से मारने की भी धमकियां दिया है। पीड़िता को डर है कि कोई अप्रिय घटना न घट जाय मामले को लेकर पुलिस जाँच में जुट गई है।