Azamgarh news:बुलेट की चपेट में आकर बाइक सवार पिता की मौत,पुत्र की हालत गंभीर
आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी हवाईअड्डा के पास बृहस्पतिवार की शाम बुलेट की चपेट में आकर पिता-पुत्र घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान देर रात पिता की मौत हो गई। वहीं पुत्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है,कप्तानगंज कस्बा निवासी चंद्रशेखर निषाद (20) बृहस्पल्तिवार को अपने पिता रामजीयावन निषाद (45) के साथ बाइक से अपने खेत पर आया हुआ था। देर शाम सात बजे वह खेत से वापस लौट रहा था। अभी पिता-पुत्र मंदुरी हवाई अड्डे के पास पहुंचे थे कि बुलेट से उनकी टक्कर हो गई। इस हादसे में पिता-पुत्र घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया। जहां देर रात साढ़े ग्यारह बजे पिता राम जीयावन की मौत हो गई। वहीं पुत्र का जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। मृतक राजगीर का काम करते थे और तीन पुत्र व तीन पुत्रियों के पिता थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।