साइकिल व मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन की मौत

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बेरुआरबारी। बांसडीह थाना कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह-बेरुआरबारी मुख्य मार्ग पर कैथवली सेंट्रल बैंक के समीप मंगलवार शाम साइकिल व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इसमें एक युवती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी लाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए साइकिल सवार कैथवली निवासी केशव सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

 

 

 

मिढ्ढा निवासी मोटरसाइकिल सवार सिंटू शर्मा (25) व आंचल सिंह (18) बाइक से बांसडीह के तरफ जा रहे थे। कैथवली निवासी केशव सिंहh साइकिल से आपने गांव जा रहे थे। सेंट्रल बैंक के समीप अचानक दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी बांसडीह पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद मोटरसाइकिल सवार सिंटू व आंचल को छोड़ दिया गया। वही गंभीर रूप से घायल केशव सिंह को बलिया रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button