बाबा नीम करोली के भक्तों को तोहफा, श्री कैंची धाम के नाम से जानी जाएगी कोश्याकुटोली तहसील
Gift to devotees of Baba Neem Karoli, Koshyakutoli Tehsil to be known as Shri Kanchi Dham
देहरादून, 12 जून : उत्तराखंड के नैनीताल नीम करोली बाबा के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा। भारत सरकार ने कोश्याकुटोली को परगना श्री कैंची धाम तहसील के नाम से जानने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
स्थानीय जनता और बाबा नीम करोली महाराज के भक्तों ने सरकार के फैसले का जोरदार स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने पिछले साल कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस (15 जून) समारोह के मौके पर कोश्याकुटोली तहसील को कैंची धाम के नाम पर करने की घोषणा की थी।
सीएम धामी की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से तहसील के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था।
भारत सरकार की ओर से सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर परगना श्री कैंची धाम तहसील करने की मंजूरी दे दी गई है।
नीम करोली बाबा के श्रद्धालुओं का कहना है कि देश-दुनिया के लाखों भक्तों की बाबा नीम करोली महाराज के प्रति गहरी आस्था है। रोजाना बड़ी संख्या में बाबा के भक्त धाम में दर्शन को पहुंचते हैं।
कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम कर रही है। धाम के विकास के लिए कैंची धाम को मानस खंड मंदिरमाला मिशन में भी शामिल किया गया है।