जुआ सूदखोरी पर घिरी पुलिस, दरोगा-सिपाही सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर गोला के देवकली गांव में चल रहे जुए के अड्डे और सूदखोरी के धंधे के कारण एक परिवार के चार लोगों की मौत के बाद अब पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है। एसएसपी ने हल्का दरोगा अजय कुमार और बीट सिपाही धीरेन्द्र यादव को गुरुवार की देर रात निलम्बित कर दिया है।दोनों पर लापरवाही, कर्तव्यों के पालन में उदासीनता की शिकायत पर कार्रवाई हुई है। इसके साथ ही एसएसपी ने दोनों पुलिसवालों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।दरअसल, गोला इलाके के देवकली गांव में रविवार को एक दिलदहला देने वाली घटना हुई। गांव के इंद्र बहादुर मौर्य नामक व्यक्ति ने अपनी ने अपनी 38 साल की पत्नी सुशीला, दस साल की बेटी चांदनी और आठ साल के बेटे आर्यन की हत्या कर खुद आग लगाकर आत्महत्या कर लिया था। घटना के पीछे की वजह गांव में चल रहा जुआ और जुए के लिए सूद में मिल रहा पैसा बताया गया था। आरोप था कि इंद्रबहादुर जुए में काफी पैसा हार गया था, उसके ऊपर सूदखोरों का कर्ज था,इसके लिए जमीन बेचने का भी दबाव था। उसका भाई भी जुए और सूद पर पैसा लेने के कारण ही जमीन बेचकर भाग चुका था। इंद्रबहादुर ने भागने की जगह अपने परिवार की हत्या कर खुद की जान लेने जैसा कदम उठाया। गांव में बड़े पैमाने पर चले रहे जुए की खबर स्थानीय पुलिस को नहीं थी। यही वजह है कि इस मामले में हल्का दरोगा और बीट सिपाही पर कार्रवाई की गई है,