सपा को बड़ा झटका,मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी पूर्व राज्य मंत्री सीपी राय ने साइकिल की सवारी छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ
रिपोर्ट:आफताब आलम
UP:समाजवादी पार्टी नेता व लेखक सीपी राय गुरुवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है,बता दें कि सीपी राय (CP Rai) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं।वह सपा सरकार में दो बार दर्जा प्राप्त मंत्री भी रह चुके हैं। बीते करीब 3 साल से वे किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े हैं(Samajwadi Party leader and writer CP Rai on Thursday joined the Congress. CP Rai is one of the founding members of the Samajwadi Party. He was twice a minister in the SP government. He has not been affiliated with any political party for the past three years)सीपी राय (CP Rai) को मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का बेहद करीबी माना जाता था। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गठन के बाद सीपी राय (CP Rai) प्रदेश महामंत्री रहे थे। अपनी लेखन क्षमता व समाजवादी विचारधारा की वजह से वे मुलायम सिंह यादव के पसंदीदा लोगों में से एक थे। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की सरकार में भी उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा मिला था। इसके बाद 2012 में जब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने भी राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। लेकिन उन्होंने इस पद को ठुकरा दिया था,
जानें कौन है सीपी राय
सीपी राय (CP Rai) मूल रूप से आजमगढ़ के ग्राम मदरसिया ब्लॉक तहबरपुर के मूल निवासी हैं,आगरा विश्वविद्यालय के प्राध्यापक के रूप में भी कार्य किया था। यह 1967 और 1968 में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के अंग्रेजी हटाओ आंदोलन में भी शामिल हुए थे। ऐसा माना जाता है कि 2014 लोकसभा चुनाव मैं आजमगढ़ से मुलायम सिंह यादव की जीत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी,यहां खास बात यह है कि सीपी राय (CP Rai) कांग्रेस में उस वक्त सम्मिलित होने के लिए जा रहे हैं जब सभी पार्टियां 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। चर्चा है कि कांग्रेस अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है। माना जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी प्रदेश प्रभारी पद छोड़ सकती हैं। नए प्रभारी के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत वह पार्टी के कद्दावर नेता तारिक अनवर की चर्चाएं तेज हैं।CP Rai is originally from village Madrasia Block Tahbarpur in Azamgarh. He also worked as a professor at Agra University. He was also involved in Dr. Ram Manohar Lohia’s English Removal Movement in 1967 and 1968. He is believed to have played an important role in Mulayam Singh Yadav’s victory from Azamgarh in the 2014 Lok Sabha elections Preparations for the elections have been stepped up. There is talk that Congress could make Ajay Rai the state president. It is believed that Congress general secretary Priyanka Gandhi may also quit the post of state in-charge. Former Uttarakhand Chief Minister Harish Rawat and party stalwart Tariq Anwar are in the running for the new in-charge.