लू लगने से युवक की हुई मौत।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के रहने वाले सीताराम सोनकर पुत्र शिवचंद सोनकर की आज तेज धूप लूं लगने के कारण अचानक तबीयत खराब हो गई ।तबीयत खराब होते देखकर परिवार वालों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज इलाज के लिए ले आए जहां डॉक्टर ने इलाज कर देवरिया के लिए रेफर कर दिया अभी वह बरस से देवरिया जा ही रहे थे कि उन्होंने दम तोड़ दिया। लू लगने से काल के गाल में समा गए परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल हो गया।