Azamgarh news:हाफिजे कुरान होने पर पत्रकार के पुत्र सहित 16 हुुए सम्मानित

आजमगढ़: तहसील व थाना निजामाबाद के ग्राम खुटहना स्थित मदरसा इस्लामिया नसीरूल उलूम में आज जनपद के विभिन्न गांवों द्वारा कुरान करीम का हाफिजा मुम्मल करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार सरफराज मोहज़्ज़बी के बेटे मोहम्मद समीर मोहम्मद सफवान, मोहम्मद नादिर ,मोहम्मद माज,मोहम्मद अब्दुरहमान,मोहम्मद असजद,मोहम्मद उमैर,मुहम्मद यासिर सहित एक सभी से अधिक होनहार साथियों को इस महान उपलब्धि की प्राप्ति पर पुष्प माला पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की गई और छेत्र के प्रसिद्ध उल्माओं की उपस्थिति में पुरुस्कार दिए गए। इस क्षेत्र पर विश्व व देश प्रदेश में अमन और शांति के लिए खास तौर पर दुआ और प्रार्थना की गई। कार्यकम में मुख्य रूप से मौलाना वसीम शेरवानी,मुफ्ती अब्दुल कुद्दूस,कारी महमूद बल्यावी,मुफ्ती अशरफ खुटाहना,कारी हबीब,मौलाना ओसामा, ग्राम प्रधान दास अंबिया,पत्रकार सरफराज मोहज़्ज़बी के अतिरिक्त अपमान व आस पास के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे,इस अवसर पर मुख्य रूप से मौलाना वसीम अहमद सरवानी,मुफ्ती अब्दुल कुदूस,करी महमूद आलम बलियावी,मुफ्ती अब्दुल माजिद शेरवानी,मुफ्ती अशरफ खुटना,कारी हबीब संत कबीर नगर,हाफिज अबु अदनान हंसवर,मौलाना ओसामा खुटहना,ग्राम प्रदान खुटनाज्ज मोहबपुर गुलाम अंबिया मजूद भी थे

Related Articles

Back to top button