कैलिफोर्निया में प्लेन क्रैश में दो लोगों की मौत
Two killed in California plane crash
लॉस एंजिल्स, 16 जून:अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में शनिवार को एक प्लेन क्रैश हो गया। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने एक्स पर कहा कि वह लॉस एंजिल्स से करीब 55 किमी पूर्व में सैन बर्नार्डिनो काउंटी के पश्चिमी छोर पर स्थित चिनो शहर के पास लॉकहीड एल12 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना की जांच कर रहा है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे विश्व युद्ध के समय का यह छोटा डबल इंजन वाला विमान शनिवार दोपहर करीब 12:35 बजे चिनो एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
स्थानीय केएबीसी टेलीविजन चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, जब आपातकालीन दल वहां पहुंचा तो विमान रनवे से उतरा हुआ मिला।
रिपोर्ट के अनुसार, इस दुर्घटना में मारे गए दोनों लोग यैंक्स एयर म्यूजियम में फादर्स डे के एक कार्यक्रम के सिलसिले में गये थे।