Azamgarh news: सात वीं की छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
आजमगढ़ जिले केजीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक सातवीं की छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जानकारी के मुताबिक 27/04/2022 को छात्रा की मां ने थाना जीयनुपर थाने पर सूचना दिया कि हमारी लड़की उम्र करीब 12 वर्ष (कक्षा 7 वी) की छात्रा है जो दिनांक 15.04.2022 को समय 08.00 बजे सुबह प0लक्ष्मी प्रसाद उच्चतर मा0वि0दोगनी पुल इसरहा पढ़ने गई थी, लेकिन अब तक घर वापस नही आयी, जिसके सम्बन्ध में थाना जीयनपुर पर मु0अ0सं0 – 213/2022 धारा 363 भादवि पंजीकृत हुआ, विवेचना से अभियुक्त महिकेश पुत्र हरीनाथ निवासी ग्राम बासूपार बनकट थाना जीयनपुर का नाम प्रकाश में आया व धारा 366,368,376 भादवि व 5(m)/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी हुई । जिसके विवेचना उ.नि. मायापति पाण्डेय द्वारा की जा रही है, 11/02/2023 को उ0नि0 मायापति पाण्डेय अपने हमराहियों के साथ मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त महिकेश पुत्र हरीनाथ निवासी ग्राम बासूपार बनकट थाना जीयनपुर कस्बा जीयनपुर मुबारकपुर तिराहे के पास से समय करीब 11.25 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया