Azamgarh:जब वर्दी का छाया सोरूर तब एसपी ने निलंबित करके सिपाही और दरोगा का नशा किया चूर

आजमगढ़ में बिना कानूनी सलाह के मुकदमा दर्ज करने पर दारोगा और सिपाही निलंबित

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:अगरौला थाने के उप निरीक्षक अवधेश यादव और कंप्यूटर ऑपरेटर आरक्षी अश्वनी यादव पर नियमों को दरकिनार कर मुकदमा दर्ज करने के मामले में एसपी अनुराग आर्य निलंबित कर दिया है।

 

 

आठ जून को समशाबाद गांव निवासी जितेंद्र कुमार द्वारा अहरौला थाना पर एससी-एसटी व 420 का मुकदमा दर्ज कराया गया।तहरीर में जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले भाजपा नेता स्कूल में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की मांग किया। इतना पैसा एक साथ देने में असमर्थता जताई।
तत्काल में 29 हजार रुपये दिया जिसमें कुछ नकद और कुछ ऑनलाइन पैसा दिया। काफी दिन बीतने पर जब नौकरी नहीं मिली तो पैसा मांगने पर उनके द्वारा मेरा मोबाइल नंबर ब्लाॅक कर दिया गया। कई बार आरोपी सिद्धार्थ सिंह उर्फ हैप्पी से मुलाकात की कोशिश हुई उनके घर गया तो उनके द्वारा जाति सूचक गालियां देते हुए जानमाल की धमकी दी गई। जिस समय यह तहरीर दी गई थानाध्यक्ष अवकाश पर थे।

 

 

 

प्रभारी इंचार्ज का दायित्व थाने के उपनिरीक्षक अवधेश यादव निभा रहे थे। उन्होंने आठ जून को सिद्धार्थ सिंह उर्फ हैप्पी पर एससी एसटी सहित 420 का मुकदमा कंप्यूटर ऑपरेटर अश्वनी यादव के सहयोग से केस दर्ज कर दिया। साथ ही इस मामले में किसी से विधिक राय भी नहीं ली गई। शिकायत पर एसपी अनुराग आर्य ने इसकी जांच कराई जांच तो आरोप सही मिलने पर एसपी अनुराग आर्य ने एसआई और कंप्यूटर आपरेटर को निलंबित कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने माहुल चौकी प्रभारी शिवसागर यादव को कार्यों में लापरवाही पर निलंबित कर दिया। वहीं शिव सागर यादव के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार शिव सागर यादव चौकी प्रभारी माहुल थाना अहरौला द्वारा थाना स्थानीय स्तर पर दर्ज मुकदमे में 10 माह बाद भी अपहरण करने के मामले में बरामदगी के लिए सार्थक प्रयास नहीं करने और मुकदमे को अनावश्यक रूप से लंबित रखने का आरोप है। जिसपर एसपी ने निलंबित कर दिया।

 

 

 

पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर अहरौला थाने के एसआई और आरक्षी को निलंबित किया गया है। इन पर आरोप है कि पैसे के लेनदेन के मामले में बिना कानूनी सलाह के मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा माहुल चौकी प्रभारी के कार्यों की समीक्षा के दौरान लापरवाही मिलने पर एसपी ने निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।। – चिराग जैन, एएसपी ग्रामीण।

Related Articles

Back to top button