अयोध्या के राम मंदिर प्रांगण में गोली लगने से रहस्य में परिस्थितियों में सुरक्षा कर्मी की मौत,अयोध्या में मचा हड़कंप जांच में जुटे अधिकारी

Security personnel killed in mysterious circumstances after being shot in Ram temple courtyard in Ayodhya, Ayodhya panic officials investigating

रिपोर्ट:रोशन लाल

अयोध्या। राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात सी आई एस एफ के एक जवान की संदिग्ध परिस्तिथियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना से राम मंदिर प्रांगण में हड़कंप मच गया। घटना बुधवार सुबह लग भग 5.25 बजे की बताई जा रही है।

 

 

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार राम मंदिर प्रांगण में प्रातः काल गोली चलने की आवाज सुनाई दी जिससे अन्य सुरक्षाकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके एक जवान साथी को गोली लगी थी जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। जवान की मौत से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच में जुट गए । मृतक जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा (25) बताया गया है।

 

 

 

वह अंबेडकरनगर के रहने वाले थे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया है। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या या हादसा हो सकता है। जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट होगा।

Related Articles

Back to top button