Azamgarh news:ब्लॉक स्तरीय पशु आरोग्य शिविर मेला का हुआ आयोजन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन

रिपोर्ट:राहुल पांडे

(गंभीरपुर)आजमगढ़।पशुपालन विभाग द्वारा ग्राम सभा जाफरपुर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय बृहद पशु अरोग्य शिविर/मेला (विकासखण्ड स्तरीय) का आयोजन किया गया I मेले में कुल 365 बड़े एवं छोटे पशुओं की चिकित्सा की गई I मुख्य अतिथि डा० कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य द्वारा गो पूजन एवं फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया गया I श्री विशकर्मा जी ने मेले में आये हुए पशुपालकों से पशुपालन को व्यवसाय के रूप में अपनाकर अपनी आय बढाने का आह्वान किया I प्रभारी पशुचिकित्सा अधिकारी मुहम्मदपुर डा० रमेश द्वारा मेले में आये हुए पशुओं का उपचार किया गया तथा पशुओं में बाँझपन की समस्या के समाधान के लिए पशुपालकों को अपने पशुओं को हरा चारा एवं संतुलित आहार खिलाने की सलाह दी गई I मेले की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री बलराम चौहान द्वारा की गयी I इस अवसर पर डा० सुरेश पाल, पशुचिकित्सा अधिकारी ठेकमा, श्री हरिश्चन्द्र, प्रमोद, वेद प्रकाश, दयाराम, रणविजय, अखिलेश यादव आदि पशुपालन कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button