ट्रेन नहीं रुकी तो सब्जी विक्रेता ने लगाई छलांग, मौत सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। गुरुवार की शाम ट्रेन से अपने गांव मधुबनी के लिए चला एक सब्जी व्यापारी सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नहीं रुकने के कारण ट्रेन से कूद गया। जिससे वह ट्रेन के नीचे चला गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया है।

बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी अनिल गोंड़ (48) पुत्र मुखदेव गोंड़ मधुबनी सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर पिकअप से बलिया मंडी में रोज की भांति बेचने के लिए गया था। उधर से डाउन वराणसी सिटी दरभंगा एक्सप्रेस में बैठ गया। उसे मालूम नहीं था कि इस ट्रेन का सुरेमनपुर में ठहराव नहीं है। ट्रेन सुरेमनपुर में नहीं रुकी तो वह ट्रेन से छलांग लगा दी और ट्रेन के नीचे आ गया। ट्रेन से कटने के कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। इस दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर भीड़ लग गयी।जीआरपी के सिपाही मौके पर नहीं पहुंचे तो स्टेशन अधीक्षक त्रिलोकी यादव ने मेमो जीआरपी के थानाध्यक्ष को बलिया भेजवा दिया। इस बीच, परिजन मृतक का शव उठाकर घर लेकर चले गए। बाद में पहुंचे जीआरपी सिपाहियों ने मृतक के दरवाजे पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

Related Articles

Back to top button