आजमगढ़:समस्त सीएचसी/पीएचसी व 100 शैय्या बेड अस्पतालों में शुद्ध पेयजल व शौचालय के साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ रखें जिलाधिकारी,हीट वेव को लेकर जिलाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक
Azamgarh: District Collector held a review meeting on heat wave in all CHCs/PHCs and 100 bed hospitals
रिपोर्ट: राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में हीट वेव से बचाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्युत ट्रिपिंग से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उसका तत्काल निस्ताकरण करायें एवं जो ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं, उसे निर्धारित समय में ही ठीक करा लें।
जो ट्रांसफार्मर चल रहे हैं, उसके बचाव की व्यवस्था करें एवं तेल व एमसीवी को भी चेक करते रहें। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका आजमगढ़, मुबारकपुर एवं बिलरियागंज को निर्देश दिये कि जो हैण्डपम्प खराब हैं, उसे यथाशीघ्र ठीक करा लें और जहां भी रैन बसेरे स्थापित किये गये हैं, उसमें कूलर/पंखा आदि की व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें तथा सभी प्याऊ को सक्रिय रखें। इसी के साथ ही सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई भी कराते रहें।
उन्होने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी हैण्डपम्प खराब हैं, उसे तत्काल ठीक करा दें तथा अपने स्तर से समस्त बीडीओ को निर्देशित करें कि बड़े बाजारों में स्थान चिन्हित कर लोगों के बैठने के लिए सीटिंग ब्रेंच/शेड की व्यवथा, शुद्ध पेजयल तथा कूड़े कन्टेनरों की व्यवस्था करायें। मुख्य मार्गों को चिन्हित कर साफ सफाई कराते रहें। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि कोल्ड रूम संचालित करने हेतु विद्युत आपूर्ति न होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जनरेटर, इन्वर्टर की व्यवस्था पहले से ही करा दें।
समस्त सीएचसी/पीएचसी व 100 शैय्या बेड अस्पतालों में शुद्ध पेयजल व शौचालय के साफ सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ रखें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, सीएमओ डाॅ0 आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।