Azamgarh news:फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल
रिपोर्ट:अशोक विश्वकर्मा
आज कुमार कोचिंग फाउंडेशन के छात्र-छात्राओं के पर्सनालिटी डेवलपमेंट के तहत फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता राम जन्म चौधरी ने किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंधन निदेशिका अनीता श्रीवास्तव रही l सर्वप्रथम सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामजन्म चौधरी ने कहा 2 साल पहले शुरू किया गया यह सफर निश्चित रूप से सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा । इसमें हम बच्चों के सर्वांगीण विकास की तरफ पूरा ध्यान दिया जाता है । संस्था की निदेसिका ने बताया कि संस्था नीट फाउंडेशन के साथ-साथ पीसीएस के फाउंडेशन की भी तैयारी छात्र-छात्राओं की कराई जाती है ।भविष्य में तमाम अधिकारी ,डॉक्टर और इंजीनियर की नर्सरी होगी इसमें कोई दो राय नहीं है ।मैं इसके लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं ।संस्था ब्रांच हेड मान सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में बच्चे ही संस्था के नाम को रोशन करेंगे । बच्चों की तरफ से मधुरिमा उपाध्याय ने कहा कि इस संस्था में हमारी जान बसते हैं । प्राउड टू बी कुमार । अनु मिश्रा ने अपने संबोधन में अपनी यादों को याद करते हुए भाव विभोर हो गई और कहा कि यह 2 साल कैसे बीत गया यह हमें पता नहीं चला ।संस्था के लिए हम लोग सदैव तत्पर रहेंगे और एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करें। फाउंडेशन बैच इंचार्ज एसपी पांडे नेछात्र छात्राओं को शुभ आशीष देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । कंपटीशन बेस के अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि अगर हमारा ध्यान हमारे लक्ष्य पर केंद्रित है और हमें इसे प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता ।अंकित श्रीवास्तव बताया कि निगाहों में हो जिनके तस्वीर मंजिल राहों के वह कम देखते हैं। हमारे नजर में अगर हमारे मंजिल की तस्वीर है तो निसंदेह प्रयास करके हम उसे प्राप्त कर सकते हैं ।तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर लोग भावविभोर हो गए । बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड अनुभा यादव और हिमांशु यादव को संयुक्त रूप से दिया गया। इस अवसर पर रामजन्म चौधरी, अनीता श्रीवास्तव, मान सिंह, सूर्य प्रकाश पांडे सूरज, अनीता राय, खुशी शर्मा,सुनील यादव, राम विजय यादव, अरविंद यादव ,आशीष पाठक ,अनिल सर , रोहित तिवारी और तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।