आजमगढ़:पुलिस का अच्छा प्रयास भीषण गर्मी में जनता की बुझा रही है प्यास क्षेत्र में पुलिस की होरही है तारीफ
Azamgarh: Good effort of police Police are being praised in the area for quenching the thirst of the people in the scorching heat
2 जून से लगा जीयनपुर थाना क्षेत्र के लाटघाट पुलिस चौकी पर प्याऊ राहगीरों के लिए दे रही है राहत,
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:जीयनपुर थाना क्षेत्र के लाटघाट पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी जाफर खान द्वारा पुलिस चौकी पर प्याऊ लगाने से राजगीरों को राहत मिल रही है ।
भीषण गर्मी उमश भरी तपती हुई धूप, गर्मी से निजात पाने के लिए कस्बे में मात्र एक प्याऊ लग जाने से बाहर से आने जाने वाले लोगों को राहत मिल रही है ।मटके में रखा पानी ठंडा शीतल जल से लोग अपना प्यास बुझा रहे हैं ।पानी पीने के बाद लोग इस कार्य के लिए पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ की सराहना कर रहे ।कास इस तरह की व्यवस्था बाजार में और जगह भी होती तो लोगों को पानी पीने के लिए दिक्कत नहीं होती। पुलिस की यह रवैया सराहनीय है।
जिसकी चर्चा क्षेत्र में चल रही है। इस संबंध में चौकी प्रभारी ने कहा कि भीषण गर्मी और तपती धूप से निजात पाने के लिए हम लोग पानी के लिए जब परेशान हो जा रहे हैं,तो आम जनता जो सड़क पर आ जा रही है उसके लिए क्या होगा ,
लोग अपनी बाइक खड़ी कर पुलिस चौकी पर पहुंच रहे हैं और पानी पीकर गंतव्य को जा रहे हैं ।बड़े बूढ़े भी पानी के लिए तरसते हुए चौकी पर पहुंच रहे हैं।