जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में योग शिविर का आयोजन
रिपोर्ट सुरेश पांडे
गाजीपुर, 21 जून: 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सैदपुर, गाजीपुर में एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उपशिक्षा निदेशक उदयभान सर के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता, प्रवक्ता, डायट स्टाफ और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।योगाभ्यास का नेतृत्व राज्य स्तर पर योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय योग प्रशिक्षक चंद्रशेखर यादव ने किया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को विभिन्न योगासन और प्राणायाम सिखाए, जिससे उन्हें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन प्राप्त करने में मदद मिली। उपशिक्षा निदेशक ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “योग हमारे शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक तीनों आयामों को संतुलन व स्वास्थ्य प्रदान कर सुखी और श्रेष्ठ जीवन सुनिश्चित करता है।” उन्होंने समस्त देशवासियों से अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की अपील की और सभी को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और इसे जीवन का अभिन्न अंग बनाना था। योग शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं ने इसे एक प्रेरणादायक और लाभदायक अनुभव बताया । इसे नियमित रूप से अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नोडल सामान्य वर्क डा शाजिया रसीदी , डॉ सर्वेश राय सन तिवारी , शिवकुमार पांडेय, आलोक कुमार तिवारी ,राजवंत सिंह सहित प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।