थाना दिवस का हुआ आयोजन
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
बरहज देवरिया आज थाना दिवस के अवसर पर बरहज में उपजिला अधिकारी दिशा श्रीवास्तव के देखरेख में संपन्न हुआ थाना दिवस पर कल अलग-अलग विभागों से 19 आवेदन अनावेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए 19 आवेदन में चार आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया गया शेष शेष अन्य विभागों को उपजिलाधिकारी समस्याओं के निस्तारण के लिए आदेशित किया गया उप जिलाधिकारी ने कहा की थाना दिवस पर आए हुए सभी प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया जाएगा थाना दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम उप निरीक्षक महेंद्र मोहन मिश्र सहित सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।