Azamgarh news:गैरेज से चोरी माल बरामद ,दो चोर धराये ।

रिपोर्ट:शिव लाल यादव

(निजामाबाद)आज़मगढ़:निज़ामाबाद क्षेत्र के मुकुन्दपुर शेरपुर स्थित एक दुकान से बैटरी , टायर , साइलेंसर ,गियर बॉक्स आदि छोटे छोटे समान चोरी हो जाने के बाबत दुकान दार ने स्थानीय थाना पर मुकदमा दर्ज करवाया था । उपनिरीक्षक शमशाद खान मय हमराहियान शेरपुर तिराहे पर क्षेत्र भ्रमण पर थे कि उपरोक्त प्रकरण से सम्बंधित वांछित अभियुक्त के बारे में जरिये मुखबीर से पता चला कि तहसील परिसर के पास एक बोरे में चोरी का सामान व एक बैटरी लेकर खड़े हैं व कहीं भागने की फिराक में हैं , जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं । मुखबीर खास पर विश्वास कर उपनिरीक्षक मय हमराहियान मौके पर पहुँचकर विजय नाथ यादव पुत्र नगीना यादव निवासी मोहनपुर थाना निज़ामाबाद , पिंटू पुत्र फिरतू निवासी मिट्ठन पुर थाना निज़ामाबाद को मौके से गिफ्तार कर लिया । जामा तलासी में विजय नाथ यादव के पास से 3100 रुपया व पिंटू के पास 2200 रुपया व चोरी के समान मिले । अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि विगत नवम्बर माह में मिट्ठन पुर गाँव से चोरी जेवरात को बेचकर जो पैसे बचे थे यही है।पुलिस ने अभियुक्तों को माल बरामदगी के साथ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।

Related Articles

Back to top button