आजमगढ़ जिले की पुलिस ने छेड़खानी के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्ट:शिव लाल यादव
(निज़ामाबाद )आज़मगढ़:निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के मीरबख्श पुर निवासी चंद्रमादेवी पत्नी राम आधार ने थाना पर तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री को कोचिंग जाते समय राम पुत्र मदन लाल निवासी मीरबख्श पुर ने छेड़खानी करते हुए हाथ पकड़कर मोटर सायकिल पर बैठाने का प्रयाश किया व मना करने पर उसकी पुत्री से राम ने मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । उपनिरीक्षक सूरज कुमार चौधरी क्षेत्र भ्रमण पर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमे का वांछित अभियुक्त राम अपने घर पर मौजूद है । मुखबीर की सूचना पर विश्वास करते हुए उपनिरीक्षक सूरज कुमार चौधरी मय हमराहियांन राम के घर मीरबख्श पुर पहुँच कर मौके से राम को गिफ्तार कर लिया । पुलिस अभियुक्त को थाना पर लेकर आयी व आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया