आजमगढ़ में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत,एक गंभीर

Two youths killed in road accident in Azamgarh, one serious

 

आजमगढ़:मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के पास बीती रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे बनी सर्विस लेन पर ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा,नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मोजरापुर निवासी दीपक (20) पुत्र जयप्रकाश, विजय कुमार (21) पुत्र सुबेदार एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। वहीं शुभम (22) पुत्र जयराम दूसरी मोटरसाइकिल पर अकेले था। तीनों साथ घर से सठियांव जा रहे थे। अभी वे बम्हौर गांव के अंडर पास से सर्विस लेन पकड़कर जा रहे थे,बम्हौर गांव के पास सामने से आ रहा ट्रैक्टर ट्राली की बाइक से टक्कर हो गई। जिससे एक मोटरसाइकिल पर सवार दीपक व विजय कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल से अकेला जा रहा शुभम भी घायल हो गया।A tractor and a bike collided head-on on the service lane along the Purvanchal Expressway near Bamhaur village in Mubarakpur police station area last night. Two people died on the spot while one person was injured in the incident. The bodies of the deceased were sent for post-mortem and the injured were sent to hospital for treatment. Deepak (20) son of Jaiprakash, Vijay Kumar (21) son of Subedar were riding a motorcycle They were. Shubham, 22, son of Jairam, was alone on the other motorcycle. The three were going to Sathianv from home together. He was just taking the service lane from the under pass of Bamhaur village when he collided with the bike of a tractor trolley coming from the front near Bamhaur village. Deepak and Vijay Kumar, who were riding a motorcycle, died on the spot. Shubham, who was riding alone on another motorcycle, was also injured.

Related Articles

Back to top button