आजमगढ़:जनसुनवाई में सुनी फरियादियों की समस्या,13 का हुआ निस्तारण

आजमगढ़जिले के मेंहनगर तहसील के सभागार में उपजिलाधिकारी संत रंजन ने शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान उपस्थित फरियादियों की शिकायत को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लिया( Deputy Collector Sant Ranjan took serious note of the complaints of the complainants during a public hearing at the auditorium of Mehnagar tehsil in Azamgarh district on Friday)इस मौके पर उपस्थित कुल तेईस फरियादियों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए कुल तेरह शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष सम्बंधित विभागों को सुपुर्द करते हुए, अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों के साथ -साथ वर्तमान समय में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को केवाईसी कराना आवश्यक है। केवाईसी न कराए जाने की दशा में सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले किसान वंचित हो सकते हैं। ऐसे में किसान प्रत्येक दशा में नजदीकी जनसेवा केंद्र के माध्यम से केवाईसी अवश्य करा लें। अंत में एसडीएम ने राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को चिन्हित कर लोगों को जागरूक करें कि पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले किसान नजदीकी जनसेवा केंद पर केवाईसी प्रत्येक दशा में करा लें, अन्यथा सम्मान निधि से वंचित होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या से पीड़ित लोग तहसील में लगे काउंटर पर अपनी समस्या को निस्तारित कराएं अथवा आइजीआरएस पोर्टल पर पड़े शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराएं,आवेदक प्रार्थना पत्रों पर दूरभाष जरूर लिखें ताकि शिकायतकर्ता से बात हो सके। इस दौरान तहसील क्षेत्र में कार्यरत राजस्व निरीक्षक सहित समस्त लेखपाल उपस्थित रहे।Applicants must write the telephone number on the application forms so that the complainant can be spoken to. All the lekhpals including revenue inspectors working in the tehsil area were present during the meeting.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button