68 हजार की सामग्री लेकर चंपत हुआ व्यापारी
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बांसडीह बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटकी सेरिया चट्टी पर एक व्यापारी के पुत्र ने गैर जनपद से आए बेकरी के हजारों रुपये की सामग्री आटो से उतरवा ली। भुगतान करने के बजाय कंपनी के वाहन को पिता का मोबाइल नंबर देकर बलिया भेज दिया। चालक ने बलिया पहुंच कर मोबाइल पर संपर्क किया तो बंद मिला। ठगी का आभास होने पर उसने कंपनी के मालिक को सूचित किया। एसएस इंडस्ट्री रामनगर चंदौली के मालिक संजय कुमार सिंह बलिया आए। बांसडीह कोतवाली में लिखित तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।
संजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले बलिया का एक व्यापारी अपनी इंडस्ट्री के बारे में बताकर उनसे मिला था। चिप्स, कुरकुरे और टोस्ट की सप्लाई करने के लिए कहा। व्यापारी की बातों में आकर वह सामग्री भेजने के लिए तैयार हो गए। जीएसटी नंबर मांगा तो अंश इंडस्ट्री का पेपर भेजा। इसी पर उसने 68800 रुपये की सामग्री 20 जून को भेज दी। 21 जून को सुबह 9:30 वाहन चालक सुनील कुमार से संपर्क कर उक्त व्यापारी ने उसे सेरिया मोड़ पर बुलाया। वहां पर आरोपी ने खुद को व्यापारी पुत्र बताकर पूरी सामग्री उतरवा ली। बांसडीह कोतवाली प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया जांच की जा रही है।