आजमगढ़ में दो बाइको की आमने-सामने हुई चक्कर में एक की मौत,दो गंभीर
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज-महराजगंज मार्ग स्थित संतोषी माता मंदिर के पास देर रात दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई( A youth died on the spot after two bikes collided head-on near Santoshi Mata temple on Bilriaganj-Maharajganj road in Azamgarh district late last night)जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, बिलरियागंज थाना के खालिसपुर गांव निवासी आरिफ (35) शुक्रवार की रात बाइक से कहीं से जा रहा था, अभी वह महराजगंज जाने वाले रोड पर स्थित संतोषी माता मंदिर के पास ही पहुंचा था, कि सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई, इस हादसे में आरिफ के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार बृजेश मौर्या (40) निवासी हरैया थाना रौनापार व कांति देवी (50) निवासिनी बिलरियागंज घायल हो गए, सूचना पर बिलरियागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, तीनों घायलों को तत्काल सीएचसी रवाना किया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद आरिफ को मृत घोषित कर दिया, वहीं अन्य दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया,The three injured were rushed to CHC where doctors pronounced Arif dead after examination, while the other two were referred to the district hospital in critical condition