आजमगढ़:ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को जान से मारने की मिली धमकी,धमकी देने वाला धर्मेंद्र यादव पहले भी मांग लिया है रंगदारी जिस पर है मुकदमा दर्ज,थाने पर शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्यवाही,क्या प्रशासन को है किसी बड़ी घटना का इंतजार
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़: रौनापार थाना अंतर्गत ग्राम मसूरियापुर के रहने वाले संतोष सिंह पुत्र स्वर्गीय कल्पनाथ सिंह ने रौनापार थाने पर लिखित शिकायत किया है कि रौनापार थाना अंतर्गत शाह डीह का रहने वाला धर्मेंद्र यादव पुत्र लहरु यादव मुझे पहले भी रंगदारी मांग चुका है।
जिसके खिलाफ 145/19 मुकदमा संख्या दर्ज है और वह एक गैंगस्टर है उसकी बड़ी गैंग है l संतोष सिंह हरैया ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हैं और पूरे ब्लॉक का कार्यभार देखते हैं 20 जून को धर्मेंद्र यादव ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंच कर संतोष सिंह को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा उस समय संतोष सिंह ब्लॉक पर नहीं मौजूद थे बल्कि उस समय ब्लॉक पर संदीप सिंह पुत्र अभिमन्यु सिंह और सोभनाथ सिंह पुत्र हनुमान सिंह मौके पर मौजूद थे।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह ने रौनापार थाने पर 20 जून को ही प्रार्थना पत्र देकर अपने जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक थाने द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे पीड़ित भयाक्रांत है सवाल उठता है कि जब लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है प्रशासन तो क्या किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है l