सॉफ्टवेयर कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में डूबने से तीन कर्मचारियों की मौत

Three employees drowned in software company's sewage treatment plant

 

 

 

 

ग्रेटर नोएडा, 24 जून: ग्रेटर नोएडा में एक बड़ी दुर्घटना हुई है। एक सॉफ्टवेयर कंपनी के अंदर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में बने पानी के टैंक के अंदर डूबने से मेंटिनेस डिपार्टमेंट के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की मदद से शवों को बाहर निकल गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

 

 

 

 

 

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 24 जून को ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-1 क्षेत्र के अंतर्गत पीआरवी कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कोफोर्ज कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी टैंक में मोहित, हरिगोविंद और अंकित डूब गए हैं। इस सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।

 

 

 

 

 

 

सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेेड की टीम ने तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया है कि तीनों व्यक्ति कोफोर्ज कंपनी में मेंटेनेंस विभाग में कार्य करते थे। उनकी ड्यूटी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर रहती थी। सोमवार सुबह तीनों ड्यूटी पर आए थे और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में गिरकर डूब गए। थाना इकोटेक-1 पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। संबंधित कम्पनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि इससे पहले भी नोएडा के एक घर में सेफ्टी टैंक में उतरे तीन सफाई कर्मियों की दम घुटने के चलते मौत हो गई थी। उसी वक्त जांच में पता चला था कि तीनों ने सेफ्टी मेजर्स का ध्यान नहीं रखा था।

Related Articles

Back to top button