निकहत को झूठा फंसाया जा रहा,अब्बास की पत्नी की गिरफ्तारी पर अंसारी परिवार की प्रतिक्रिया

सुहलदेव समाजवादी पार्टी (SBSP) विधायक अब्बास अंसारी के भाई उमर अंसारी ने भाभी निकहत बानो (Nikhat Bano) की गिरफ्तारी के बाद बड़ा दावा किया है.उन्होंने कहा है कि यह सब साजिश के तहत किया गया है. उमर अंसारी ने कहा कि आम मुलाकातियों की तरह जब मेरी भाभी निकहत अंसारी चित्रकूट जेल से बाहर निकल रहीं थीं तभी उनको हिरासत में ले लिया गया. इसके साथ ही यह दावा किया गया है कि उनके पास से मोबाइल, नगदी और ज्वैलरी बरामद की गई है. उन्होंने दावा किया कि यह सब कुछ असत्य है और साजिश के तहत बरामदगी दिखाई गई है.उमर अंसारी ने आगे कहा कि गैर कानूनी चीजों को निकहत अंसारी से बरामद कर भ्रामक और झूठी घटना को दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी के सारे मुकदमे की पैरवी और भागदौड़ मेरी भाभी निकहत अंसारी द्वारा ही की जा रही थी. इसलिए शासन प्रशासन ने उनको झूठा फंसाकर जेल में डालने के लिए और विधायक अब्बास अंसारी की पैरवी ठीक से ना हो सके इसलिए ये साजिश रची गयी है. उमर अंसारी ने आगे कहा कि हमारे परिवार पर सामंतवादी और मनुवादी विचारधारा रखने वाले लोगों द्वारा मेरे पिता, माता, मेरे भाई और मुझे और अब मेरी भाभी को फंसाने की कोशिश लगातार की जा रही है. बता दें कि मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि वो पति अब्बास अंसारी के साथ जेल में बिना लिखा पढ़ी के मुलाकात करते हुए पकड़ी गईं थी. इसके अलावा चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुशील कुमार, कांस्टेबल जगमोहन समेत जेल के कई कर्मचारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button