सोलर पम्प के लिए 09 जुलाई तक अवशेष कृषक अंश की धनराशि कर सकते है जमा।

 

 

जिला संवाददाता,विनय मिश्र।

देवरिया, उप कृषि निदेशक राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उद्यान महाभियान (पी०एम०कुसुम) योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जिन कृषकों के द्वारा 29 फरवरी से विभिन्न क्षमता वाले सोलर पम्प की बुकिग विभागीय बेवसाइट www.agriculture.up.gov.in पर की गयी थी। ऐसे सभी कृषकों की बुकिंग कन्फर्म कर दी गयी है एवं बुकिंग किये जाने वाले पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर पोर्टल के माध्यम से मैसेज भी प्रेषित कर दिया गया है। ऐसे समस्त कृषक 09 जुलाई तक अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा कर सकते है। जिन कृषकों के द्वारा सोलर पम्प बुकिंग की गयी है वे किसी भी जनसेवा केन्द्र से चालान जनरेट कर कृषक अंश की अवशेष धनराशि 09 जुलाई तक ऑन लाईन या चालान के माध्यम से इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा कर सकते है।

निर्धारित अवधि में कृषक अंश की धनराशि जमा न होने पर टोकन मनी जब्त कर ली जायेगी। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उप कृषि निदेशक, देवरिया में सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button