Azamgarh news:चार दिन से लापता युवक का शराब ठेके के पीछे कुएं में मिला शव

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बारी स्थित शंकर जी के स्थान के कुए में 4 दिन से लापता शराबी युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी गुस्साई महिला ने रोड पर स्थित शराब की दुकान पर धावा बोल दिया मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव किया।पुलिस ने पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।अहरौला थाना के खैरूद्दीनपुर गांव निवासी अरबिंद यादव गुड्डू 34 वर्ष पुत्र राम बुझावन यादव 9 फरवरी को शाम से लापता हो गया था।परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे।फूलपुर कोतवाली के अम्बारी माहुल रोड पर शराब की दुकान के पीछे शंकर जी का स्थान के कुए में लापता अरबिंद यादव की दोपहर 12 बजे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे भेज दिया। शव मिलने के बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए।शव को देख परिजन दहाड़े मारकर रोना शुरू कर दिया।मृतक 3 भाइयो में सबसे बड़ा था।मृतक की पत्नी सरिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।मृतक के पास 5 पुत्रियां है।मृत युवक अक्सर अम्बारी में शराब की दुकान पर आता था,और शराब पीता था।घटना स्थल से शव जाते ही महिलाएं रोड पर आ गयी।अम्बारी में माहुल रोड पर स्थित एक ही जगह तीनो सरकारी शराब की दुकानों पर धावा बोल दिया दुकान पर तोड़फोड़ दिया।पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ भाड़ को तीतर बितर किया।युवक के मौत की खबर को सुनकर शराब की दुकानें पुलिस ने पहले ही बंद करा दी थी।

Related Articles

Back to top button