Azamgarh news:ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आया बालक,हुई दर्दनाक मौत
रिपोर्ट:रामअवतार स्नेही
आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के उसरी गांव के पास शनिवार को ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर बालक की मौत हो गई। वहीं उसके पिता व रिश्तेदार बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।ऊ जिले के मधुबन थाना अंतर्गत हकारीपुर गांव निवासी प्रियांशु (10) पुत्र राजेश केे कुत्ता ने काट लिया था। शनिवार को वह अपने पिता राजेश के साथ मौसी के घर रौनापार थाना क्षेत्र के करमैनी आया था। जहां वह रिश्तेदार व पिता के साथ बाइक पर बैठ कर सीएचसी हरैया कुत्ता काटने की सुई लगवाने गया। सुई लगवा कर तीनों वापस करमैनी लौट रहे थे। इसी दौरान उसरी गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक में साइड लग गया। इससे बाइक सवार तीनों लोग गिर पड़े। प्रियांशु ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे चला गया और उसकी कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। प्रियांशु तीन भाइयों में सबसे छोटा था,