Burhanpur news:विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर स्थित श्री रुद्राक्ष व्यायाम शाला को विधायक निधि से स्वीकृत कि गई राशि
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
बुरहानपुर:विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर स्थित श्री रुद्राक्ष व्यायाम शाला को विधायक निधि से स्वीकृत कि गई राशि आज बुरहानपुर के सेवाभावी विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैय्या ने विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर स्थित श्री रुद्राक्ष व्यायाम शाला को विधायक निधि से 31,000 रुपए की राशि स्वीकृत कर, स्वीकृति पत्र प्रदान किया। शेरा भैय्या द्वारा स्वीकृत की गई इस राशी का व्यायामशाला के विकास कार्य में उपयोग किया जायेगा, साथ ही यह भी आश्वस्त किया की आगे भी जरुरत पड़ने पर वे खड़े रहेंगे विकास कार्यो में किसी भी प्रकार से कमी नहीं आने दी जाएगीIइस अवसर पर श्री किशोर (बंडू) देशमुख जी, डॉ. मुंद्रा जी, डॉ. तारिकजी, डॉ. आसिफ जी सहित अन्य साथीगण उपस्थित रहेI