छेड़खानी के मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ छेड़खानी तथा मोबाइल पर अश्लील स्टेटस लगाने के मामले में बैरिया पुलिस ने मधुबनी निवासी आर्यन गोंड पुत्र कमलेश गोंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बैरिया पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार की देर रात धारा 354 घ, 506, 509 व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत किशोरी की मां की तहरीर पर रिपोर्ट लिखी है।

आरोप है कि आर्यन कई बार किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया था। दो बार इस मामले में सुरेमनपुर पुलिस चौकी में शिकायत की गई थी। दोनों बार चौकी प्रभारी सुरेमनपुर ने दोनों पक्षों में समझौता कराया था। किंतु आरोपी की गतिविधियां जारी थी। पीड़िता की की मां ने आजिज आकर मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इस मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button