Azamgarh news:शादी में हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा,पुलिस ने सिखाया कड़ा सबक,कर दी ये बड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट:आफताब आलम
Azamgarh:यू तो सोशल मीडिया पर बेशुमार वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसमें से कुछ वीडियो सुर्खियों के सैलाब में सराबोर हो जाते हैं,तो कुछ विवादों में आ जाते हैं।आज इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि शादी में एक व्यक्ति के लिए गले की फांस बन गया। दरअसल, शादी में खुशी का इजहार करने के लिए एक व्यक्ति लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर रहा था। फायरिंग करने के वीडियो को सोसल मीडिया पर साझा कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने उस वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद एक व्यक्ति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जनपद में वैवाहिक कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसके बाद भी लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे है। मुबारकपुर क्षेत्र में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मुबारकपुर थाना क्षेत्र के खौरा गांव का है। इस वीडियो में एक व्यक्ति लाइसेंसी असलहे से हर्ष फायरिंग कर रहा है। यह वीडियो 21 नवंबर 2022 को आयोजित एक कार्यक्रम की है।वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने संज्ञान में लिया और हर्ष फायरिंग कर रहे युवक की पहचान करने के साथ ही उसे रविवार को गिरफ्तार भी कर लिया। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फायरिंग करने वाला देवी लाल यादव तहरबपुर थाना क्षेत्र के हांसापुर गांव का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के साथ ही लाइसेंसी असलहे को बरामद कर लिया है। आरोपी के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।