ग्रामीणों ने बदमाश समझकर घेरी एसओजी की टीम, गोलियां चलने से मची भगदड़

यूपी के आगरा में खेरागढ़ कस्बे के ग्रामीणों ने शनिवार की रात एसआेजी को बदमाश समझकर घेर लिया। वह कस्बा निवासी युवक को हेलो गैंग का सदस्य होने के शक में गाडी में बैठाकर ले जा रही थी।ग्रामीणों ने पीछा कर लिया। जगनेर-आगरा मार्ग पर एसओजी की गाड़ी को रोक लिया। दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद कई राउंड गोलियां चलीं। ग्रामीणों का आरोप है कि गोलियां एसओजी द्वारा चलाई गईं। हालांकि किसी ने पुलिस ने गोलियां चलाने से इन्कार किया है।घटना शनिवार रात की है। दो गाड़ियों में कुछ लोग खेरागढ़ के नगला कमाल चौराहे पर पहुंचे। वहां से छोटू उर्फ शशिकांत को एक कार में डालकर ले जाने लगे। वहां मौजूद ग्रामीणों काे लगा कि शशिकांत को बदमाश लेकर जा रहे हैं। कस्बे में अपहरण का हल्ला मच गया। ग्रामीणों ने अपनी स्कार्पियो कार के पीछे लगा दी। दूधाधारी इंटर कालेज के पास एक कार को ओवरटेक करके रोक लिया।उनसे विवाद करने लगे। इस बीच कार युवक को लेकर आगे निकल गई थी। बताते हैं कि साथियों की गाड़ी को ग्रामीणों द्वारा घेरने पर एसओजी लौट आई। ग्रामीणों का आरोप है कि एसओजी ने कई राउंड फायर कर दिए। जिससे भगदड़ मच गई। जानकारी होने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। युवक को पूछताछ के लिए खेरागढ़ थाने पर ले आए। उसे रविवार को शाम को स्वजन की सुपुर्दगी में दे दिया।पुलिस ने फायरिंग की घटना से इन्कार किया है। मामले में पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोमेंद्र मीणा का कहना है कि युवक को हेलो गैंग का सदस्य होने शक में पकडा था। उसकी छानबीन की जा रही है।

Related Articles

Back to top button