आजमगढ़ जिले के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़।जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी बकरीद के त्यौहार के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों एवं डीपीआरओ को निर्देशित किया कि नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों के पास सफाई कर्मी लगाकर कुर्बानी के समय होने वाले कचरे और उसकी बदबू की समस्या को दूर करें तथा निष्प्रयोज्य पदार्थ को काली पन्नी में भरकर गड्ढ़ा खोदकर उसको निस्तारित किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क, बस अड्डे, रास्ते, चौराहे, रेलवे स्टेशन या अन्य किसी सार्वजनिक स्थानों/चौराहों पर नमाज नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि सड़क, बस अड्ड़े, रेलवे स्टेशन, सराय तथा भीड़-भाड़ वाले इलाकों की निगरानी सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा कि इस दौरान प्रतिबन्धित पशुओं की हत्या न की जाय, साथ ही जानवरों की हड्डियां सार्वजनिक स्थलों पर न फेंकी जाय, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ईदगाह/कब्रिस्तान के रास्तों को सही कराया जाय एवं विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाय। उन्होने कहा कि त्यौहार पर किसी नये स्थान पर कुर्बानी न शुरू की जाय एवं न ही कोई नई परम्परा की शुरूआत की जाय। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई अनावश्य रेखाचित्र/वृत्तिचित्र अपलोड न करें तथा अफवाओं से सावधान रहें।
जिलाधिकारी ने सफाई, पेयजल एवं विद्युत की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को उक्त व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। उन्होने त्यौहार के दिन सुअरों को बाड़े से छोड़े जाने से परहेज करने का निर्देश दिया। उन्होने संवेदनशील क्षेत्रों को ए, बी, सी कैटेगरी में बांटने का निर्देश दिया। मस्जिद एवं मंदिरों पर बजने वाले लाउडस्पीकरों की ध्वनि को नियंत्रित करने एवं अवैध रूप से टंगे लाउडस्पीकरों को हटवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि त्यौहार के दौरान लम्बी बिजली कटौनी नही होनी चाहिए। यदि विद्युत की कटौती लम्बे समय के लिए होती है तो संबंधित एसडीएम को सूचित करें।
इसी के साथ ही उन्होने कांवड़ यात्रा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, समस्त एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी एवं धर्मगुरू उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button