आजमगढ़:सिचाई विभाग के मेठ परवेज अहमद को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई
आजमगढ़:मार्टिनगंज से शिवम सिंह की रिपोर्ट
मार्टीनगंज/आजमगढ़:फूलपुर तहसील क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी सिंचाई विभाग (नहर)
में कार्यरत अपनें कर्तब्यों के प्रति समर्पित, इमानदार परवेज अहद बेलदार को सेवानिवृत्त होने पर सदरूद्दीन पुर ईशापुर स्केप पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित विभागीय तथा क्षेत्रीय सम्भ्रांत लोगों ने विदाई समारोह में उपस्थित होकर परवेज आलम को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह , छाता, मिष्ठान देकर भावभीनी विदाई दी उपस्थित लोगों ने इनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रसंशा की तथा भाव भीनी विदाई दी ।इस अवसर पर अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार, जिलेदार इंद्रजीत यादव, अरविंद राय,राम जियावन यादव, दुर्गा प्रसाद, बुधिराम, मानिक राम, राकेश यादव, मोहित यादव, पारस यादव, मो0खालिद, आजम खां, बाबू भाई,अच्छू भाई, मो0उस्मान आदि लोग उपस्थित थे।