आजमगढ़:भारतीय न्याय संहिता की धारा 305ए/351(2) /317(2)BNS मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़: रानी की सराय सेचंदन शर्मा की रिपोर्ट
रानी की सराय/मंगलवार को श्यामबिहारी यादव पुत्र स्व0 बलीराम यादव ग्राम नत्थुपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित नामजद तहरीर दिया कि निर्माणाधीन मकान के बाहर लगे पानी का मोटर चुरा कर ले जा रहे थे कि प्रार्थी के पट्टीदार प्रकाश यादव ने मोटर ले जाते समय मना किया तो विपक्षियों के द्वारा प्रकाश यादव को जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध मे थाना रानी की सराय पर धारा 305ए/351(2) BNS बनाम (1) राजन पुत्र घनश्याम आदि 03 नफर पंजीकत किया गया है ।
बुधवार को 03.07.2024 को व0उ0नि0 गोपाल जी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजन पुत्र घनश्याम नि0 फिरुद्दूपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ , अभिषेक उपाध्याय पुत्र नन्लीकान्त नि0 नेवरही थाना रानी की सराय आजमगढ़ , राकेश पुत्र कार्तिक यादव ग्राम नेवरही थाना रानी की सराय आजमगढ़ को रुदरी अण्डरपास हाईवे के नीचे से समय 12.40 बजे गिरफ्तार किया गया ,गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक पानी का मोटर बरामद किया गया ।गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)BNS की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेज दिया गया।