मैं एक दलित विधायक हूँ इस लिए मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है
रिपोर्ट सुरेश पांडे
गाजीपुर के जखनिया विधानसभा के विधायक बेदी राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पेपर लीक मामले में साजिश रचकर दलित विधायक और भाजपा को बदनाम करने का आरोप लगाया है। कहा कि मैं एक दलित विधायक हूं। दलित, पिछड़ों की राजनीति करता हूं। सोशल मीडिया पर नीट पेपर लीक, डीप-फेक वीडियो बनाकर फर्जी तरीके से प्रसारित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी द्वारा षडयंत्र के तहत कूट रचित सारे झूठे एवं फर्जी वीडियो चलाया जा रहा है। यदि मेरा नाम नीट पेपर जांच में आया तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। पिछले 10 वर्षों किसी पेपर लीक मामले में मेरा नाम नहीं आया। नीट पेपर लीक में मेरी भूमिका होने का झूठा आरोप लगाने तथा एसटीएफ द्वारा गिरफ्तारी की झूठी अफवाह फैलाई गई।नीट परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप की जांच सीबीआई जैसी एजेंसी कर रही है। उसमें अगर कोई मेरी भूमिका साबित हुई तो मैं हर सजा के लिए तैयार हूं। लेकिन जिस तरह के मनगढंत आरोप मुझ पप लगाए गए हैं। वह सिर्फ इसलिए है, कि मैं दलित हूं। विपक्षी पार्टियों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मेरे नेता माननीय ओमप्रकाश राजभर एवं सुभासपा तथा एनडीए को बदनाम किया जा रहा है। यह विपक्षी पार्टियों की साजिश है। सीबीआई की रिपोर्ट बताएगी की नीट परीक्षा पेपर लीक मेरा नाम नहीं हैं। यदि मेरा नाम जांच रिपोर्ट में आया तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।