Azamgarh news:25हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार,तमंचा कारतूस बरामद,भेजा जेल
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:जहानागंज थाने की पुलिस ने इनामिया व जिला बदर गैगेस्टर एक्ट का वाँछित एक अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पूर्व की घटना- वादी थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह की लिखित तहरीर व गैग चार्ट के आधार पर मु0अ0सं0 527/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट बनाम अजय सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र सत्यनरायण सिंह निवासी वीरपुर, फेंकू मौर्या पुत्र सरजू मौर्या ग्राम वीरपुर, मुर्तजा पुत्र जानमोहम्मद निवासी ग्राम वीरपुर, थाना मेहनगर, चन्द्रकेश य़ादव पुत्र अवधू यादव निवासी निवासी ग्राम मोजरापुर थाना कोतवाली आजमगढ़, रमाकान्त यादव उर्फ साधु यादव निवासी पुत्र रामाश्रय यादव निवासी नगवा मैदो थाना बिलरियागंज, 6. विशेष सिंह उर्फ विक्की सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी रैदोपुर (एलवल) शहर कोतवाली, पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर द्वारा की जा रही थी ।थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मय हमराह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव मय टीम ,उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला, व सर्विलांस सेल टीम द्वारा मु0अ0स0 527/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 25000/- रुपये के इनामिया अपराधी विशेष सिंह उर्फ विक्की सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी रैदोपुर (एलवल) थाना कोतवाली आजमगढ़ को बजहाँ पुलिया से समय करीब 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 सैमसंग मोबाईल व 01 अवैध असलहा व मोटरसाइकिल बरामद कर किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थानास्थानीय पर मु0अ0स0 78/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ,आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेजा गया है