आकांक्षी ब्लाक बांसडीह में विधायक केतकी सिंह ने किया संपूर्णता अभियान की शुरुआत
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बांसडीह, बलिया : नीति आयोग द्वारा जनपद में आकांक्षी ब्लाक के रूप में चयनित बांसडीह ब्लाक के ड्वाकरा हाल में गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह की अध्यक्षता में संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। नीति आयोग 4 जुलाई से 30 सितंबर तक सम्पूर्णता अभियान प्रारंभ कर रहा है, जिसका उद्देश्य आकांक्षी ब्लाक में चिन्हित 6 संकेतकों में से प्रत्येक में परिपूर्णता हासिल करना है। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक केतकी सिंह व परियोजना निदेशक ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया।
नीति आयोग के फेलोशिप राकेश कांत द्वारा मौजूद आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को सम्पूर्णता अभियान के 6 संकेतकों पर प्रकाश डालते हुए इसके बारे में विस्तार से बताया गया। प्रथम त्रैमासिक अवधि में गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण का प्रतिशत, द्वितीय ब्लाक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच कराने वालों का प्रतिशत, तृतीय उच्च रक्तचाप के लिये जांचे गये व्यक्तियों का प्रतिशत, चार आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली महिलाओं का प्रतिशत, पांच सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डो का प्रतिशत व छह रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूहों का प्रतिशत आदि व्यवस्थाओं को पूर्णतः क्रियान्वयन के लिये संपूर्ण अभियान की शुरुआत की गयी है।
विधायक केतकी सिंह ने कहा कि इन सभी क्रियाकलापों की गतिविधियों को ठोस आधार पर धरातल पर स्थापित करने की योजना के निहितार्थ जिम्मेदार कर्मचारियों को अभियान की गति बनाये रखने व निरंतर भागीदारी को बढ़ावा देने के लिये लोक संपर्क गतिविधियों को विस्तार देना होगा, तभी यह योजना धरातल पर विकसित होगी। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, बीडीओ इरशाद अहमद, ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील चौबे, सीडीपीओ शालिनी श्रीवास्तव, प्रधान विनोद गिरी, संजय श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।