भगवान विश्वकर्मा की पूजा से होती है समृद्धि   भगवान विश्वकर्मा कि की पुजा,108 नाम की दी आहुति

 

रिपोर्टर संजय सिंह

रसडा़ (बलिया) आषाढ़ मास के अमावस्या दिन शुक्रवार को श्रीनाथ मठ रसडा़ सस्थित भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा की गई और उनकी जीवन की कथा पश्चात भगवान विश्वकर्मा के 108 नामो की आहुति के साथ हवन संपन्न हुई लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति रसड़ा द्वारा प्रत्येक माह के अमावस्या के दिन भगवान विश्वकर्मा की पुजा किया जाता है।जिसमें विश्वकर्मा बन्धु के आलावा श्रद्धालु भी अपने अस्था से आकर इस पुनीत कार्य में भाग लेते है भगवान विश्वकर्मा की पुजा व जीवन की कथा सुनते है।पुण्य का भागी बनते है इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा ने कहा कि माह के प्रत्येक अमावस्या के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से मन की शांति समृद्धि व समाज को नयी राह दिशा व कार्य करने की सबक मिलती है जिससे विकास होता है उन्होंने सभी विश्वकर्मा भक्त विश्वकर्मा परिवार से कहा कि जो भी जहां है अपने आस्था श्रद्धा रख भगवान विश्वकर्मा की अमावस्या के दिन पुजा करें।भगवान विश्वकर्मा नव सृजित व निर्माण के देवता है स्वच्छ जिसे कार्य करने की क्षमता बल मिलेगा। इस अवसर पर चौधरी प्रेम कुमार शर्मा,डॉ रामजी वर्मा,डॉक्टर भुवनेश्वर विश्वकर्मा, स्वामीनाथ शर्मा, उमाकांत विश्वकर्मा,दिनेश शर्मा, श्रीमती सुनीता देवी, लल्लन शर्मा, हंसदेव शर्मा, सुनील कुमार ‘सरदासपुरी’ आदि विश्वकर्मा बन्धु रहे।

Related Articles

Back to top button