Akola news:क्या किसी की जान जाने के बाद ही होगा काम,अकोट न. प. की लापरवाही
महराष्ट्र अकोला मोहम्मद जुनैद
जामा मस्जीद के समीप बनी गाली पर डाला गया लोहे के पाईप का ढ़ापा पूरी तरहा से सड़ गल गया है। इसमें से तीन पाइप गलकर गिर चुके है बाकी पाईए कभी भी गीर सकते है भूले से कोई इसपर पैर रख दे तो वह गिरकर अपनी जान गवा सकता है न प . क्या किसी हादसे का इंतजार कर रही है ऐसा सवाल पूर्व नगर सेवक म . आरीफ म. मारुफ
ने कीया है,उन्होंने अकोट मुख्याधिकारी एवं अभियंता को बारबार इस बारे में अवगत कराया पर कोई फायदा नही हुआ। इसी मार्ग से गणेशोत्सव, दुर्गा उत्सव, पालखी गुजरते है जीसमे हजारो की भीड रहती है ऐसे में कोई हादसा हो जाए तो इसका जीम्मेदार कौन रहेगा? ऐसा सवाल अ आरीफ मे किया है। मुख्याधिकारी इस ओर ध्यान देकर ढापे को मरमत करवाये अन्यथा मा. जिलाधिकारी से इसबारे में शिकायत की जाएगी ऐसी चेतावनी नगरसेवक अ. आरीफ ने दी है